बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

राहुल पांडेय बने एनसीपी (एसपी) से शकरपुर वार्ड-202 के अध्यक्ष

संवाददाता

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पक्ष शरदचंद्र पंवार) ने आज दिल्ली संगठन में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश संयोजक इंजीनियर डी. सी. कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राहुल पांडेय को वार्ड संख्या-202, करपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। श्री कपिल ने श्री राहुल पांडेय को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सक्रियता, संगठन के प्रति समर्पण और क्षेत्र में जनसेवा के अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रदेश संयोजक ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री राहुल पांडेय अपने नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करेंगे तथा स्थानीय स्तर पर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे।

नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री राहुल पांडेय ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा और संगठन के विकास में योगदान देंगे।










 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/