सोमवार, 28 अप्रैल 2025

शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फ़ोन कुछ ही घंटों में किया बरामद, तीन गिरफ्तार


असलम अल्वी

उत्तर पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट के एक आरोपी को पीछा कर दबोचा और उसकी निशानदेही पर उसके  दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटा गया मोबाइल फ़ोन भी कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया |

दिनांक 28.04.2025 को शाम करीब  06:00 PM  में  इंस्पेक्टर मंजीत तोमर, थानाध्यक्ष शास्त्री पार्क के नेतृत्व में एक टीम जिसमे एसआई रॉकी, हैड कांस्टेबल सुभाष, शिवराज , रोहित व कांस्टेबल ज्ञान शामिल थे शास्त्री पार्क इलाके में गश्त करते हुए मछली मार्किट पहुंचे तो एक व्यक्ति को बदहवास हालत में देखा, पूछने पर उसने बताया  की तीन लड़के मार पीट करने के बाद मेरा मोबाइल फ़ोन लूट कर ले गए हैं। टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति के बताये  हुए रस्ते पर आगे बढे तो एक कुछ दूर एक लड़का जाता हुआ दिखा, जिसको पीछा करके  टीम ने काबू किया तब तक पीड़ित व्यक्ति भी उनके पास पहुंच गया और शिनाख्त करते हुए बताया की इसी लड़के ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लूट की है। पकडे गए लड़के की पहचान मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद रफ़ीक निवासी बुलंद मस्जिद  शास्त्री  पार्क उम्र 22 वर्ष के तौर पर की गई। 

तदनुसार, पीड़ित सुनील कनोजिया निवासी ट्रोनिका सिटी उम्र 35 वर्ष के बयान पर थाना शास्त्री पार्क में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4)/317(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाती है |

जांच के दौरान यह टीम श्री हरेश्वर वी. स्वामी, आईपीएस, डीसीपी/उत्तर-पूर्वी जिले के मार्गदर्शन में विभिन्न स्रोतों से साक्ष्य एकत्र करके आरोपी इरशाद की निशानदेही पर उसके दोनों साथियों उज्जवल पुत्र हितनारायण निवासी गली नंबर 4, शास्त्री पार्क उम्र 22 वर्ष व सोनू पुत्र मोहम्मद हारून निवासी बुलंद मस्जिद  शास्त्री  पार्क उम्र 22 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लेती है। आगे की जांच में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता के बारे में बताया। टीम ने आरोपी सोनू के पास से लूटा हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद किया। गहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी इरशाद व सोनू पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में शामिल पाए गए। मामले में आगे की जांच जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/