मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

जेएनयू में पूज्य बाबा साहब की जयंती पर समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित की गई संगोष्ठी


संवाददाता

नई दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में समरसता मंच के तत्वावधान में पूज्य बाबा साहब की जयंती पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जस्टिस बाला कृष्ण कमीशन की माननीय सदस्य एवं देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की वीसी एवं प्रो वीसी रहीं प्रोफ़ेसर सुषमा यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित किया। 

इसके साथ ही अन्य पैनलिस्ट के रूप में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रवेश कुमारी चौधरी एवं सीपीएस के एसोसियट प्रोफ़ेसर निशान्त कुमार ने विस्तार से बाबा साहब के योगदान पर परिचर्चा की। समरसता मंच के संयोजक अमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन एवं सह-संयोजक ख़ुशी तितोरिया ने सबका धन्यवाद किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/