गुरुवार, 6 मार्च 2025

सुचारू रूप से संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी व डी.एल.एड. की परीक्षा, प्रदेशभर में नकल के 09 मामले दर्ज

संवाददाता

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि प्रदेशभर में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) ललित कला व डी.एल.एड. विषय की परीक्षा नकल रहित सुव्यवस्थित ढ़ंग से संचालित हुई तथा प्रदेशभर में अनुचित साधन प्रयोग के कुल 09 केस बनाए गए। आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) ललित कला विषय की परीक्षा में 17,961 तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की Contemporary Indian Society विषय की परीक्षा में 1,249 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-हिसार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल का 01 मामला दर्ज किया गया।

बोर्ड सचिव के स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-रोहतक के  विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 02 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 06 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि कल संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी विषय की परीक्षा में 2,74,295 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की Pedagogy of Hindi Language विषय की परीक्षा में 442 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/