बदायूं। दिल्ली विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी के आवास पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया। प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने कहा यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास, गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत रणनीति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सांगठनिक कौशल के साथ हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। दिल्लीवासियों ने केजरीवाल के झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकारकर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास व सबका प्रयास के संकल्प को चुना है। दिल्ली अब विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ेगी। इस पर मोहम्मद सिराज अल्वी ने जीत की बधाई देते हुए कहा इस जीत से दिल्ली में विकास की नई रणनीति सामने आएगी और विकास करो में तेजी आएगी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शीराज आलम, मंडल अध्यक्ष नसीम खान, अजमत पीर, साहिल, मुजीब, शानू, रिजवान, विजय मौर्य, शरीफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें