शुक्रवार, 14 जून 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर 27 हस्तियों को गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से किया गया सम्मानित

संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व रक्त दाता दिवस पर सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा ब्रह्मकुमारी सेक्टर सात के साथ मिलकर व हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर

करनाल, 14 जून। आज विश्व रक्त दाता दिवस पर सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा ब्रह्मकुमारी सेक्टर सात के साथ मिलकर व हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से विशेष आयोजन साईं मंदिर के पास ब्रह्माकुमारी संस्थान में किया गया।  विश्व रक्तदाता दिवस समारोह व इस अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में करनाल के सिविल सर्जन कृष्ण कुमार व नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि ब्रह्माकुमारी संस्थान सेक्टर-7 की इनचार्ज बी के प्रेम दीदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सिविल सर्जन डॉ अमन कंबोज, एक दैनिक अखबार के सह संपादक मोहित धूपर, हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल से फोरमैन दविंदर कुमार, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार, सरकारी ब्लड बैक के इनचार्ज डॉ संजय वर्मा, सीजीसी को अध्यक्ष अंजू शर्मा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पहुंचे रक्तदातों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने रक्त दान से जुड़ी सभी भ्रांतियों को निर्मूल बताया और कहा कि रक्त दान से कोई कमजोरी नहीं आती। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला और मानवीय जीवन बचाने के लिए रक्त दान को सबसे ज़रूरी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बी के प्रेम बहन ने कहा कि रक्त दाता उस ईश्वर की भेजी हुई विशेष आत्माएँ हैं जो औरों की जान बचाने के लिए आगे आते हैं। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि वर्ष 2004 में पहली बार वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस फेडरेशन, रेड क्रिसेंट सोसायटी व रक्त दाताओं की अंतराष्ट्रीय फेडरेशन के साथ मिलकर रक्त दाताओं को सम्मान देते हुए इस दिवस की शुरुआत की गई।  विश्व रक्त दाता दिवस को मनाने के लिए रक्त गु्रप की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता डॉ कार्ल लैंडस्टीनर के जन्म दिन को चुना गया। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आज करनाल ज़िला के शतक वीर रक्त दाताओं, लगातार रक्त दान शिविर लगाने वाली सामाजिक संस्थाओं व रक्त दान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को गारजियन ऑफ़ लाइफ़ यानी जीवन के संरक्षक अवार्ड से नवाजा गया व सभी चयनित लोगों को विशेष प्रशस्ति पत्र व अवार्ड मेमेंटो से नवाज़ा गया।
बॉक्स
वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से किया सम्मानित

करनाल। विश्व रक्त दाता दिवस पर वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव एंव हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि इस पहले भी सुखीजा का हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा भी सम्मनित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वालों ने आज पत्रकार विकास सुखीजा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहां कि विकास सुखीजा पत्रकारिता के साथ-साथ समाज की सेवा में भी हमेशा तत्पर रहते है। इसके अलावा श्री सुखीजा ने पत्रकारियता के क्षेत्र में आयाम स्थापित करते हुए पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसके अलावा आज के सम्मेलन में निरन्तर रक्त दान करने, रक्त दान शिविर लगाने व रक्त दान को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ संजय वर्मा, रामा मदान, लक्ष्य जनहित सोसायटी, कपिल किशोर, विनीत खेडा, डॉ अशोक वर्मा, दिनेश बख्शी, सतीश पंचाल, दिनेश गौकर्ण, अरुण मेहता, संदीप सचदेवा, पंकज गाबा, एम सी धीमान, अशोक कुमार, राजपाल को इस विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला रक्त दाताओं में से डॉ मीनाक्षी, सुमन अरोड़ा, सुदेश अरोड़ा, सुनीता मोंगिया व बिंदु को भी सम्मानित किया गया। निफा की करनाल इकाई में से निरंतर रक्त दान करने वाले व रक्त दान शिविरों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रणजीत सिंह गरेटा, सुरेंद्र दत्त शास्त्री, हितेश गुप्ता, मुकुल गुप्ता, विवेक तोमर, अरविंद संधु, वरुण कश्यप, मनिंदर सिंह बब्बू, इंदरजीत सिंह के साथ साथ निफा की असंध, इंद्री व करनाल शाखाओं को भी सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/