संवाददाता
नई दिल्ली। 25 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है, 25 दिसंबर 1861 को महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था। इलाहाबाद में जन्मे पंडित मदन मोहन मालवीय भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से नवाजा गया. वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म भी 25 दिसंबर को ही हुआ था। श्री वाजपेयी एक सम्मानजनक व्यक्ति और भारत के महानतम राजनेताओं में से एक थे। वे अपने राजनीतिक दृढ़ संकल्पों और राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने के अंदाज और कविता के कारण भी जाने जाते थे। अटल बिहारी बाजपेयी को भारतीय राजनीति का पितामह माना जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त करने वाले और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में रहते हुए एक विशिष्ट और सराहनीय मुकाम को हासिल किया था।
25 दिसंबर का दिन महामना मदन माहेन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में पूरा देश हर्षोल्लास से मनाता है। इसी उपलक्ष्य में समाधान फाउंडेशन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विचार गोष्ठी एव सम्मान समारोह का आयोजन कंस्टीटूशन क्लब में करने का निश्चय किया है। जिसमें जगत गुरु शंकराचार्य, केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव और आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित गई मण्मान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावनाा है।
आपको बता दें कि समाधान फाउंडेशन एक राष्ट्रवादी संस्था है जो सतत राष्ट्र की सेवा में संलग्न रहती है। बीते वर्षों में संस्था ने तमाम राष्ट्रीय मुददों पर, समय-समस पर जनजागरण, विचार गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन करती रही है। इसमें ‘महामना विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह’ कार्यक्रम प्रमुख है। इसके अतिरिक्त संस्था गौशाला, मंदिरो का जार्णाेद्वार और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें