संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर 'युवा चरित्र निर्माण में स्वामी विवेकानंद की भूमिका' विषय पर अन्तर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग स्कूल, पेशवा रोड, नई दिल्ली में किया गया। जिसमें 25 विद्यालयों के लगभग 50 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती इंदिरा मोहन, अध्यक्ष, दि.हि.सा.सम्मेलन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. नीलम गोयल उप-महापौर उपस्थित थे। सम्मानित अतिथि श्री धर्मेन्द्र खन्ना, उप-शिक्षा अधिकारी, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् थे। स्वागताध्यक्ष के रूप में श्री अनिल अग्रवाल, सुपरिचित समाज सेवी थे। सान्निध्य डॉ. रवि शर्मा 'मधुप' महामंत्री, दि. हि. सा. सम्मेलन का प्राप्त हुआ। श्रीमती नीलिमा सिंघल कार्यकम की संयोजक थी और सह-संयोजक आचार्य अनमोल ने किया।
प्रो. नीलम गोयल ने कहा कि सम्मेलन ने इस मंच के माध्यम से बच्चों को अपनी बात रखने का जो मौका दिया उसके लिए उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद के एक-एक शब्द को आत्मसात् करें और वह अपने सीमित साधनों से ही अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। क्योंकि सारी शक्ति हमारे मन के अंदर ही है।
अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए श्रीमती इंदिरा मोहन ने कहा कि दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पिछले 21 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चे न केवल प्रेरित होंगे बल्कि अपनी संस्कृति एवं महापुरूषों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
सम्मेलन के महामंत्री डॉ. रवि शर्मा 'मधुप' ने प्रतिभागियों को उत्साही करते हुए कहा कि सिर्फ विवेकानंद के शब्दों को सुनने से काम नहीं चलेगा। उन्हें अपने जीवन में लागू भी करने की आवश्यकता है। साथ ही सम्मेलन द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
प्रतियोगिता में निम्न छात्र/छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप कमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना 700/-500/-, 300/- एवं 200/- रूपये, प्रमाण-पत्र एवं विवेकानन्द का साहित्य भेंट किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को पुस्तकें एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए :-
प्रथम : सुश्री कोमल पांडे नवयुग स्कूल हेवल्क स्क्वायर
द्वितीय : श्री आयुष, नवयुग स्कूल, पेशवा रोड,
तृतीय : सुश्री पूजा, अटल आदर्श बालिका विद्यालय, बापू धाम
प्रोत्साहन : सुश्री काव्यांजलि, अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट, सुश्री जिया, अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट, सुश्री हर्षिता, अटल आदर्श बालिका विद्यालय, वाल्मीकि बस्ती, श्री कुंदन कुमार पाण्डेय, नवयुग स्कूल, मंदिर मार्ग,सश्री अनिल सिन्हा, नवयुग स्कूल, पंडारा रोड।
प्रतियोगिता में श्री सुनील विज एवं आचार्य अनमोल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. नीलम सिंह, श्री राकेश शर्मा आदि हिंदी सेवी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें