सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

एएटीएफ यूनिट आगरा टीम ने पकड़े दो अंतर्राष्ट्रीय तस्कर, पांच करोड़ से अधिक का गाँजा बरामद

 असलम अल्वी

एटा। पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश पर एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट आगरा तथा मलावन पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को 10 कुन्टल 41 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी (अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 05 करोड़ 20 लाख रूपये) व एक आइसर कैन्टर सहित गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया हैं। इस सम्बंध में एटा पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में मीडिया को जानकारी देते हुये एसएसपी राजेश कुमार सिहं ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश पर कार्यवाई की गई जिसमें एटा से क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा टीम तथा थाना मलावन पुलिस के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय तस्कर क्रमशः हरेन्द्र पुत्र भरत सिंह निवासी कनकपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ और मोहित सेन पुत्र वृन्दावन सेन निवासी मोहल्ला सोनी राजे नगर थाना राजे नगर जिल्ली छतर पुर म०प्र० को आसपुर टोल थाना मलावन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 10 कुन्टल 41 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 05 करोड 20 लाख रू. व एक आइसर कैन्टर न0-यूपी 81 डीटी 6188 जिसमें 220 बण्डल पुरानी साडी की गाँठ लोड थे। पुलिस के अनुसार तस्करों से 840 रुपये नगद एवं 02 मोबाइल बरामद किये गये हैं । गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। यही नहीं आगे बताते हुये कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान पकडे गये तस्करों ने बताया कि वह एक सिंडिकेट के रुप में काम करते हैं और यह गांजा गौरव सिह शीलू सिह, तथा बबलू दाऊ के कहने पर व उडीसा से पुरानी साड़ियों की गाँठो में छिपाकर ला रहे थे जिसे अलीगढ़ एवं आसपास के जनपदों में आगामी चुनावों के चलते सप्लाई करना था इस माल को सप्लाई करने में अभिषेक, राजन, अनुज ढोलना सहायता करते हैं। एसएसपी एटा द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रूपए के पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/