शनिवार, 14 जनवरी 2023

VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ, मिलेगी इंटरनेशनल मेकअप किट व मेकअप आर्टिस्ट बनाने की सुविधा


नई दिल्ली। कॉलेज पार्टी हो, किटी पार्टी या शादी समारोह हो। युवतियों के लिए मेकअप ​के बिना यह सब अधूरा सा लगता है। क्योंकि अच्छा और गुणवत्तापूर्ण मेकअप खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन कई बार लड़कियां उस मेकअप को मिस करती हैं जो टेलीविजन या इंटरनेशनल शो में किसी सेलीब्रेटी में देखने को मिलता है। हालांकि अब से ऐसा नहीं होगा, दरअसल दिल्ली में वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में उच्चस्तरीय मेकअप की सुविधा मिलने जा रही है जिसका उद्घाटन मशहूर फायर हेयर कट आर्टिस्ट नाजिम अली ने किया। वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में दिल्ली की एक मात्र ऐसी एकेडमी होगी जहां इंटरनेशल मेकअप किट की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही यहां छोटे छोटे सैलून चलाने वालों को कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी या जितने फीस भरेंगे उतने का काम दिलवाया जाएगा।
इस मौके पर वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर सुनीता जेन, खुशी खान (सर्टिफाइड लंदन कॉलेज ऑफ मेकअप), राखी पोद्दार (मेकअप आर्टिस्ट), डिंपल राय (मेकअप आर्टिस्ट), कामिल सलमानी (हेयर आर्टिस्ट), इजहार सलमानी, चांदनी, निशा, संस्कृति, ज्योति आदि मौजूद थे।

वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर सुनीता जेन ने बताया कि वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी एक मात्र ऐसी एकेडमी है जहां इंटरनेशल मेकअप किट की सुविधा तो मिलती ही है साथ ही यहां छोटे छोटे सैलून चलाने वालों को कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी या जितने फीस भरेंगे उतने का काम दिलवाया जाएगा। मैं वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर हूं। मैं खुद भी वेग के प्रोडेक्ट इस्तेमाल करती हूं और लोगों को भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देती हूं।

वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी के चेयरमैन विनय गर्ग ने बताया कि हमारा अपना ब्रान्ड है वेग प्रोफेशनल मेकअप। इसी नाम से यह एकेडमी भी है जिसमें हम स्टूडेंट्स से जितने पैसे फीस के तौर पर लेते हैं उतने पैसे का सामान कोर्स खत्म होने के बाद उन्हें काम करने के लिए देते हैं और उनकी जॉब भी लगवाने की जिम्मेदारी लेते हैं। जो लोग जॉब नहीं करना चाहते उनको उतने का काम दिलवाते हैं।
उन्होंने बताया कि मेरा एक सपना है, मैं एक फ्री कैंसर हॉस्पिटल खोलना चाहता हूँ और वेग प्रोफेशनल मेकअप से होने वाली आय का 95 प्रतिशत हिस्सा इस हॉस्पिटल पर खर्च करूंगा। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमने ऐसे कोर्स बनाए हैं जो गरीब परिवार से आने वाले भी आसानी से कर सकते हैं। हमारी पूरे हिंदुस्तान में कई एकेडमी खुल चुकी हैं और खुल रही हैं।
 
मुख्य अतिथि मशहूर फायर हेयर कट आर्टिस्ट नाजिम अली ने बताया कि वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में बहुत कुछ सीखने के लिए है जैसे स्किन केयर ट्रीटमेंट, ब्राइडल मेकअप, हेयर केयर, स्पा, नेलआर्ट आदि। अब स्टूडेंट्स के ऊपर निर्भर करता है कि वह कौन सा कोर्स कर रहा है और उसके सीखने की कितनी क्षमता है। मैं वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

यहां मिलेंगी ये सुविधाएं-VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में स्किन केयर ट्रीटमेंट से लेकर ब्राइडल मेकअप, हेयर केयर, स्पा और नेलआर्ट जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इसके अलावा यहां ज्वेलरी और लहंगे भी उपलब्ध होंगे। 
आपको बता दें कि VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी ने चार फ्लोर ले रखें हैं जिसमें फ़र्स्ट फ्लोर पर वेग का अपने प्रोडक्ट वाला शोरूम है। सेकेंड फ्लोर पर 150 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर क्लास ले सकेंगे। थर्ड फ्लोर पर मेकअप की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। फोर्थ फ्लोर पर बाहर से आने वाले 50 स्टूडेंट्स के रहने की सुविधा वाला हॉस्टल है। VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी 313 ककरोला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन, मेट्रो पिलर नं. 789, नई दिल्ली-75 में स्थित है।







































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/