शनिवार, 14 जनवरी 2023

युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने गरीबों व जरुरतमंदों में किया कंबल का वितरण, जनता ने दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। गाँधी नगर विधानसभा में युवा दर्पण संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी व मकर संक्रांति के पर्व पर संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।इस मौके पर युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया है। 

उन्होंने आगे कहा है जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। एक दूसरे की पीड़ा को समझना ही मानवता है, उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी, समाजसेवी मिंटू चंद्र झा, समाजसेवी अनिल शर्मा, समाजसेवी नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, सुभाष खरोलिया, यूनिस सिद्दीकी, हाफिज भाई, मोहम्मद अनीस, दीपक हिंदुस्तानी आदि मौजूद थे।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/