-कभी भी कट सकती है आपकी जेब
- जेबतराश भीड़ का पूरा उठाते हैं फायदा
मो. रियाज़
नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में अगर आप सफर करने की सोच रहे हैं तो आप अपनी जेब व समान का पूरा ख्याल रखें नहीं तो पता नहीं कब आपकी जेब व समान हाथ साफ हो जाए क्योंकि मेट्रो ट्रेन के अंदर या मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर भीड़भाड़ और धक्का मुक्की के बीच जेब कटने की घटनाएं तो आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन अब लिफ्ट या एस्कलेटर पर भी जेबकतरों की नजर पड़ गई है। ऐसे में अगर आपने जरा सी लापरवाही बरती, तो एस्केलेटर या लिफ्ट में आपकी जेब कट सकती है। यदि आप इन्हें पकड़ने की कोशिश करेंगे तो यह भीड़ का पूरा फायदा उठाकर आपको चकमा देकर भीड़ के बीच कहीं गुम हो जाएंगे।
इनका एक पूरा ग्रुप होता है जो यात्री को चारों तरफ से घेर लेता है और हाथ साफ करते ही यह सामान अपने दूसरे साथी को दे देते हैं। जिससे यदि यह पकड़े भी जाएं तो इनके पास कुछ नहीं मिलने पर इन्हें छोड़ दिया जाता है।
यह लोग एस्केलेटर के जरिये प्लैटफॉर्म से कोनकोर्स लेवल पर जाते वक्त पैसेंजर के पीछे बिल्कुल सट कर खड़े हो जाते हैं और किसी धारदार चीज से उस यात्री का बैग आदि काट लेते हैं। चूंकि जेबतराशों की तादाद ज्यादा होती है, इसलिए पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि जेब आदि किसने काटी। यह लोग पकड़े जाने का शक होने पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाते हैं। उसके पास से सर्जिकल ब्लेड होता है जो यह वारदात में इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली के कई अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने के लिए कई ग्रुप सक्रिय हैं। इनको पकड़ना सीआईएसएफ के लिए एक सिरदर्दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें