भोपाल। शोषितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के मजबूत स्तंभ आर्यसमाजी स्वामी अग्निवेश कल (11 सितबंर 2020 को) नहीं रहे। वे लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे. बंधुआ मजदूरों को आजाद कराने के लिए उन्होंने अनेक लड़ाईयां लड़ीं.
उनका भोपाल से लंबा नाता रहा. उन्होंने गैस पीड़ितों की त्रासदी को दुनिया के अनेक फोरमों पर उठाया था. गैस पीड़ितों के मुद्दे को लेकर उन्होंने भोपाल से लोकसभा चुनाव भी लड़ा. उनपर जीवन में कई बार हिंसक हमले भी हुए. अभी कुछ दिनों पहले झारखंड में हुए हमले में वे बाल-बाल बचे थे.
उन्हें अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान मिले. ऐसे सम्मानों में सबसे महत्वपूर्ण था सन् 2004 में मिला राइट लाइवलीहुड सम्मान जो नोबल पुरस्कार के समकक्ष समझा जाता है.
राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक एल. एस. हरदेनिया एवं डॉ राम पुनियानी ने यहां जारी एक वक्तव्य में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें