शनिवार, 19 सितंबर 2020

जाकिर खान मंसूरी बने जमीयतुल मंसूर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

संवाददाता
 
नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व जमीयतुल मंसूर दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष जाकिर खान मंसूरी को संगठन ने पदोन्नति देते हुए जमीयतुल मंसूर का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। 
आज दिल्ली के यूपी भवन में जमीयतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) जावेद इकबाल मंसूरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया की जाकिर खान मंसूरी को जमीयतुल मंसूर दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष पद के स्थान पर उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाए।
जमीयतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि जाकिर खान मंसूरी जी संगठन को मजबूत करें व समाज के लिए ज्यादा बेहतरी के लिए काम करें। 
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) हाजी आर.ए. उस्मानी, सूफी मकसूद अली मंसूरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, मेहदी हसन, नियाज अहमद पप्पू मंसूरी, मुफ्ती मोहम्मद मुबारक हुसैन अल अजहरी शेख-उल-हदीस वलादर जामिया फातिमा जहेरा धोराजी गुजरात, डायरेक्टर एजुकेशन मोहम्मदी एजुकेशनल ट्रस्ट दिल्ली आदि शामिल थे।
बैठक में मौजूद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान मंसूरी ने कहा कि जमीयतुल मंसूर से मेरा सालों से नाता रहा है और मुझे जो संगठन ने नई जिम्मेदारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) दी है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और सारे देश का दौरा कर संगठन को और मजबूत बनाऊंगा।
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/