मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद स्कूल का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

  •  दूसरे वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
  • मो. सादिक (92.8%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मो. सितारे (89.4%) ने द्वितीय और मो. सलमान ने (79%) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • सभी विषयों में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अध्यापकों का नाम रोशन किया

संवाददाता

नई दिल्ली। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क का लगातार दूसरे वर्ष भी सीबीएसई का 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जहां स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष 100 प्रतिशत था वहीं इस बार भी यह 100 प्रतिशत हो गया है। जिसका श्रेय यहां के प्रधानाचार्य चांद बाबू व उनके स्टाफ (अध्यापकों) को जाता है जिन्होंने लगातार दूसरे वर्ष भी 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रखा। जहां 2017 में स्कूल का रिजल्ट 41 प्रतिशत, 2018 में 93 प्रतिशत, 2019 में यह बढ़ कर 100 प्रतिशत हो गया और इस 
वर्ष भी 100 प्रतिशत है।
इस वर्ष मो. सादिक (92.8%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मो. सितारे (89.4%) ने द्वितीय और मो. सलमान ने (79%) तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पिछले वर्ष 2019 में रिज़वान ने 87.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मोहम्मद ज़ैद 82.8 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान मोहम्मद आसिफ 81.4 प्रतिशत नेे प्राप्त किया था।
इस परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य चांद बाबू का कहना है कि हमारा स्कूल लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है जिसका परिणाम आपके सामने है। मैं अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कम सुविधा होने पर मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्ष में भी ऐसा रिजल्ट आएगा और हमारा स्कूल भी दिल्ली के टॉप स्कूलों में गिना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/