- पिछले वर्ष के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक छात्र हुए उत्तीर्ण,
- स्कूल का रिजल्ट रहा 70.5 प्रतिशत
- मुजाहिद ने 90.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपक कुमार ने 73.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और मौ. जैद 67.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- सभी विषयों में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अध्यापकों का नाम रोशन किया
नई दिल्ली। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क का इस बार सीबीएसई की 10वीं का परीक्षा परिणाम 70.5 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष से 7 प्रतिशत अधिक है। जहां स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष 63.5 प्रतिशत था वहीं यह अब 70.5 प्रतिशत हो गया है। जिसका श्रेय यहां के प्रधानाचार्य चांद बाबू व उनके स्टाफ (अध्यापकों) को जाता है जिन्होंने कम सुविधा में भी स्कूल के रिजल्ट में काफी सुधार किया है, जो लगातार जारी है। जहां 2019 में स्कूल का रिजल्ट 63.5 प्रतिशत था वहीं यह इस वर्ष बढ़कर 70.5 प्रतिशत हो गया है। इस परीक्षा में मुजाहिद ने 90.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपक कुमार ने 73.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और मौ. जैद 67.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य चांद बाबू का कहना है कि हमारा स्कूल लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है जिसका परिणाम आपके सामने है। मैं अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कम सुविधा होने पर मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्षों में इससे भी अच्छा रिजल्ट आएगा।
इस परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य चांद बाबू का कहना है कि हमारा स्कूल लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है जिसका परिणाम आपके सामने है। मैं अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कम सुविधा होने पर मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्षों में इससे भी अच्छा रिजल्ट आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें