सोमवार, 27 जुलाई 2020

यूपी के मुबारकपुर गांव की मानवी त्यागी ने किया दसवीं क्लास में टॉप

मानवी त्यागी
संवाददाता 
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर यूपी के मुबारकपुर गांव की मानवी त्यागी ग्रामीण माहोल के राखी पब्लिक स्कूल ठेठ देहात में होने के बावजूद मेघावी छात्रा मानवी त्यागी ने सीबीएसई के घोषित परिणाम 96.8 प्रतिशत स्कोर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानवी त्यागी ने अपनी माता पिता इन्दु त्यागी, अमित त्यागी व गांव का नाम रोशन करते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 12वां स्थान हासिल कर अपने आप में एक रिकार्ड बनाया है।
मानवी त्यागी बताती हैं कि मेरे स्कूल में शिक्षा का बहुत ही बेहतर माहौल है, मेरे शिक्षक और प्रिंसिपल मेरे परिणाम से बहुत ही ज्यादा खुश नज़र आये, वहीं मेरी क्लास टीचर अंजना गर्ग व प्रिंसिपल प्रमोद त्यागी ने अनेकों शुभकांमनाएं व बधाई दी मेरे उज्जवल भविष्य की कामना की, मेरे रिजल्ट से मेरे माता-पिता को जितनी खुशी हुई है, वह शब्दों बयान नहीं किया जा सकता। 
गांव के माहौल का शहर की तुलना में शिक्षा संसाधनों की कमी होने बावजूद, मानवी त्यागी ने एकदम ठेठ गांव की बेटी होकर हर किसी के लिए एक मिसाल कायम की है। योगी शिक्षा माडल से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से नारी को बहुत सम्मान मिला है, योगी शिक्षा माडल व माता-पिता और मेरे नाना सुखलाल त्यागी की प्रेरणा ने ही इस मुकाम तक पहुंचाया है। मेरे नाना सुखलाल त्यागी अपने जमाने में नवभारत टाइम्स में फोरमैन व इसके साथ कापी एडिटर के पद से सेवानिवृत्त हुए। मेरे नाना सुखलाल त्यागी की हिन्दी की गुणवत्ता ने ही इस उड़ान की मुकाम में मेरी उंचाई में चार चांद लगा दिए। शिरोमणि एवं गोल्डमेडलिस्ट मामा डॉक्टर संजय त्यागी व ममेरे भाई डाक्टर अनुराग त्यागी एडवांस एजुकेशन व बदलता सलेब्स, बदलती टेक्नोलॉजी के बारे बहुत सहायता करते हैं। 
मानवी त्यागी की माता इन्दु त्यागी व पिता अमित त्यागी दोनों शिक्षक हैं, भविष्य निर्माण के बारे में उनका कहना है। मेरे माता-पिता द्वारा दिया गया मेरा एक ही उद्देश्य है कि अब मुझे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर देश सेवा का ही लक्ष्य बनायें रखना है तथा मेरे 96.8 प्रतिशत का श्रेय मेरे माता-पिता इन्दु त्यागी, व अमित त्यागी को ही जाता है, जो हर महीने मेरे पाठ्यक्रम का रिपोर्ट-कार्ड पर उनकी विशेष नज़र रहती थी।
सिविल सर्विसेज अथवा (सीडीएस) कंबाईड डिफेंस सर्विस की प्रेरणा देते हुए मेरे पिता अमित त्यागी का कहना हैं सीडीएस का चयन ही देश की सच्ची सेवा है। मानवी त्यागी का कहना है कि मुजफ्फरनगर जिले में दसवीं कक्षा में 12वां स्थान हासिल किया है, बारहवीं क्लास में जिले में प्रथम आने का आश्वासन देकर, अपने स्कूल के सभी छात्र/छात्राओं व अपने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद स्कूल ने 10वीं में भी दिए शानदार नतीजे

  • पिछले वर्ष के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक छात्र हुए उत्तीर्ण,
  • स्कूल का रिजल्ट रहा 70.5 प्रतिशत
  • मुजाहिद ने 90.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपक कुमार ने 73.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और मौ. जैद 67.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • सभी विषयों में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अध्यापकों का नाम रोशन किया

संवाददाता

नई दिल्ली। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क का इस बार सीबीएसई की 10वीं का परीक्षा परिणाम 70.5 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष से 7 प्रतिशत अधिक है। जहां स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष 63.5 प्रतिशत था वहीं यह अब 70.5 प्रतिशत हो गया है। जिसका श्रेय यहां के प्रधानाचार्य चांद बाबू व उनके स्टाफ (अध्यापकों) को जाता है जिन्होंने कम सुविधा में भी स्कूल के रिजल्ट में काफी सुधार किया है, जो लगातार जारी है। जहां 2019 में स्कूल का रिजल्ट 63.5 प्रतिशत था वहीं यह इस वर्ष बढ़कर 70.5 प्रतिशत हो गया है। इस परीक्षा में मुजाहिद ने 90.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपक कुमार ने 73.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और मौ. जैद 67.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य चांद बाबू का कहना है कि हमारा स्कूल लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है जिसका परिणाम आपके सामने है। मैं अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कम सुविधा होने पर मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्षों में इससे भी अच्छा रिजल्ट आएगा।



मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद स्कूल का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

  •  दूसरे वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
  • मो. सादिक (92.8%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मो. सितारे (89.4%) ने द्वितीय और मो. सलमान ने (79%) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • सभी विषयों में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अध्यापकों का नाम रोशन किया

संवाददाता

नई दिल्ली। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क का लगातार दूसरे वर्ष भी सीबीएसई का 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जहां स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष 100 प्रतिशत था वहीं इस बार भी यह 100 प्रतिशत हो गया है। जिसका श्रेय यहां के प्रधानाचार्य चांद बाबू व उनके स्टाफ (अध्यापकों) को जाता है जिन्होंने लगातार दूसरे वर्ष भी 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रखा। जहां 2017 में स्कूल का रिजल्ट 41 प्रतिशत, 2018 में 93 प्रतिशत, 2019 में यह बढ़ कर 100 प्रतिशत हो गया और इस 
वर्ष भी 100 प्रतिशत है।
इस वर्ष मो. सादिक (92.8%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मो. सितारे (89.4%) ने द्वितीय और मो. सलमान ने (79%) तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पिछले वर्ष 2019 में रिज़वान ने 87.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मोहम्मद ज़ैद 82.8 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान मोहम्मद आसिफ 81.4 प्रतिशत नेे प्राप्त किया था।
इस परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य चांद बाबू का कहना है कि हमारा स्कूल लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है जिसका परिणाम आपके सामने है। मैं अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कम सुविधा होने पर मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्ष में भी ऐसा रिजल्ट आएगा और हमारा स्कूल भी दिल्ली के टॉप स्कूलों में गिना जाएगा।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/