बुधवार, 3 जून 2020

डेसू मजदूर संघ ने कर्मचारियों को दिलाया बकाया

संवाददाता

नई दिल्ली। डेसू मजदूर संघ के अथक प्रयासों से एमआर/बीडी, रिकवरी व फील्ड कर्मचारियों को पिछले दो महीने से मोबाइल व कनवेन्स का 1800 बकाया मिल गया।
ज्ञात हो बीवाईपीएल व बीएसईएस बिजली कम्पनी में हजारों आउटसोर्स बिजली कर्मचारी हैं जो किसी न किसी रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों को मेहनताना के साथ कुछ कर्मचारियों को कन्वेंश भी मिलता है।
24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ था पर बीवाईपीएल व बीएसईएस बिजली कम्पनी में हजारों आउटसोर्स बिजली कर्मचारी बहादुर योद्धा की तरह लगे रहे। पर अप्रैल महीने का सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों ने बीवाईपीएल के बहादुर योद्धा मीटर रीडर और बिल डिस्ट्रिब्यूटर कर्मचारियों को कनवेंस का पैसा नहीं दिया।
जब डेसू मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री सुभाष चन्द और अध्यक्ष किशन यादव एवं आउटसोर्स के महामंत्री रिषि पाल सिंह को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली तो डेसू मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से मैसर्स बीएसईएस यमुना पावर लि. के उच्चस्तरीय प्रबंधकों से बातचीत करके सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों का अप्रैल, 2020 महीने का 1800 रुपए कन्वेंस का पैसा सैलरी की साथ 02/06/2020 को आ गया है।
 इसके लिए सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों ने डेसू मजदूर संघ महामंत्री सुभाष चन्द और अध्यक्ष किशन यादव, शक्ति सिंह, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, सैंतुल त्यागी, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद नासिर  मियां, सुुुभाष पाल(बीवाईपीएल), विजय कुमार (एस.ओ.), विनोद  कुमार आदि का धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/