नई दिल्ली। डेसू मजदूर संघ की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष किशन यादव ने की व इस बैठक में कोई कर्मचारी शामिल हुए। इस बैठक में मजदूरों से संबंधित कई समस्याओं को रखा गया जिसे जल्द से जल्द निपटने की बात कही गई।
इस बैठक में कई लोगों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई। डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष किशन यादव ने रिषिपाल को आउटसोर्सिंग का महामंत्री बनाया जिस पर संघ के महामंत्री सुभाष चंद, अब्दुल रज्जाक, अशोक, शक्ति, दिनेश, सभाजीत, सैन्तुल त्यागी आउटसोर्सिग कर्मचारियों आदि ने अपना समर्थन दिया।
डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष किशन यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि रिषिपाल जी का इन लोगों ने समर्थन किया है तो रिषिपाल जी सभी कर्मचारियों को एक समान देखेंगे और उनकी समस्या को जल्द से जल्द निपटाने में उनकी मदद करेंगे।
रिषिपाल ने महामंत्री बनने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव जी, महामंत्री सुभाष चंद जी और जिन लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं उनके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। मैं सभी
कर्मचारी भाइयों के दुख-सुख में हर समय उनके साथ खड़ा मिलूँगा और सभी भाइयों क़ा मुझे आपका बहुत प्यार मिला और में सभी भाइयों को तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें