मो. रियाज़
नई दिल्ली। अभी तक आपको इंटरनेट चलाने के लिए अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करवाना अनिवार्य था। यदि आप इंटरनेट का रिचार्ज नहीं करवाते थे तो आप अपने मोबाइल पर फेसबुक व वाट्सएप का प्रयोग नहीं कर पाते थे परंतु अब फेसबुक यूजर्स अपने मोबाइल पर फ्री में फेसबुक इस्तेमाल कर सकेंगे। अब आप अपने फेसबुक और वाट्सएप जैसे अकाउंट को बिना डेटा रिचार्ज किए ही लुत्फ उठा सकते हैं।
टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने ‘फेसबुक फार ऑल’ लांच कर अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म निशुल्क एक्सेस की सुविधा प्रदान की है। यह ऑफर एयरसेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
इसके तहत ग्राहक फेसबुक ऐप, फेसबुक मैसेंजर तथा मोबाइल वर्जन का फ्री एक्सेस कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत सारे नए ग्राहक एक्टिवेशन के बाद 60 दिनों की अवधि के लिए फेसबुक पर प्रति माह फ्री 50 एमबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा मौजूदा समय में आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें