शनिवार, 2 नवंबर 2013

साबिर हुसैन ने दीं दीपावली की शुभकामनाएं

संवाददाता
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर उजाले की जीत है। साबिर हुसैन ने अपने संदेश में कहा कि दिवाली के पवित्र अवसर पर मैं भारत के बाहर और यहां मौजूद अपने देशवासियों और भारत के सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों द्वारा देशभर में मनाया जाना वाला यह त्योहार हमारी धर्मनिरपेक्ष परंपरा को मजूबती से दोबारा पुष्ट करता है। इस साल यह त्योहार हमारे बीच सद्भावना और भाईचारे को मजबूत करे और पारस्परिक समझदारी की भावना को भी आगे बढ़ाए।
साबिर हुसैन ने कहा कि इस दिन हम खुद को दया, प्रेम, भाईचारा और शांति का संदेश फैलाने के लिए समर्पित करें। यह दिवाली जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां और आनंद की रोशनी लाने वाली साबित हो।
साबिर हुसैन ने इसके साथ ही पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने तथा प्रदूषण न फैलाने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/