गुरुवार, 8 अगस्त 2013

लापरवाही का बेहतरीन नमूना

संवाददाता

उत्तर पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम और बीएसईएस यमुना पावर की लापरवाही से एक जीव की हत्या हो गई। यह लापरवाही सीलमपुर विधानसभा में ब्रह्मपुरी पुलिया के पास गली नंंबर 1 चौहान बांगर के सामने हैl ये एक रिहायशी इलाका है और यहीं पास में एक स्कूल भी है। स्कूल की छुट्टी के समय इस सड़क पर बच्चे भी आते जाते हैं। जो हश्र इस कुत्ते का हुआ है वह यहां आने जाने वाले स्कूली बच्चे के साथ भी हो सकता है लेकिन हमारी सरकार हादसे के बाद जागती है। यहां के लोगों ने सरकार, दिल्ली नगर निगम और बीएसईएस यमुना पावर से इस ओर ध्यान देने की मांग की है और कहा है कि इससे पहले कोई हादसा हो सबंधित विभाग कोई ठोस कदम उठा ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/