सोमवार, 24 जून 2013

सपा सरकार को बर्खास्त करें राज्यपालः डा. अय्यूब

उत्तर प्रदेश। पीस पार्टी के मुखिया डा. मुहम्मद अय्यूब ने प्रदेश की सपा सरकार को जनहित के प्रत्येक मुद्दों पर असफल और कानून व्यवस्था कायम रखने में अयोग्य तथा वादा खिलाफ करार देते हुये प्रदेश में शान्ति की स्थापना और विकास के लिये राज्यपाल से मांग किया कि वह सपा सरकार को बर्खास्त कर उसके कुशासन का अंत करें।

पीस पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस 10 फरवरी 2013 को सत्ता संकल्प दिवस के रूप में मना रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित अपने संदेश में उक्त उदगार व्यक्त करते हुए डा. अय्यूब ने कहा कि हम कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा जैसी साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ मैदान में है देश की जनता को इनका असली चेहरा बेनकाब कर समतामूलक, भ्रष्टाचार मुक्त समाज और विकासपरक राष्ट्र की स्थापना पीस पार्टी का मकसद है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के लिये कमर कस कर तैयार हो जाये और इन दलों की कुत्सित मानसिकता से जनता को अवगत कराते हुये पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की हिमायती होने का दिखावा कर सत्ता हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सबसे ज्यादे मुसलमानों का अहित किया है। आंकड़ों की तिकड़मबाजी व उन्हें गुमराह कर उनका वोट हासिल करना ही सिर्फ इनका असली मकसद रहा है। सत्ता से बाहर रहने पर मुस्लिम हितैषी होने का दिखावा करना और सत्ता पाते ही हर प्रकार से मुसलमानों को दबा कर उन्हें भयभीत कर अपना वोट बैंक बनाये रखने की साजिश रचना इनका असली मकसद है। इसका सबूत है प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्तासीन होते ही चारो तरफ दंगे और मुसलमानों पर अत्याचार वारदातों में लगातार बढ़ोत्तरी होना। कोसीकलां-मथुरा, अस्थाना-प्रतापगढ, बरेली, गौतमबुद्धनगर, मसूरी-गाजियाबाद व फैजाबाद के दंगों में जहां निर्दोशों मुसलमानो की हत्यायें हुई, उनके मकान और दुकान जलाये गये लेकिन इसके जिम्मेंदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होना सपा सरकार की मुस्लिम विरोधी व आर.एस.एस के साथ सांठ-गांठ जनता के सामने उजागर करती है।
प्रदेश की सपा सरकार पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व मुसलमानो से किया गया अपना वादा भूल कर समाजवादी पार्टी अपने फायदे के लिये कार्य कर रही है। सपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह जेलों में बंद निर्दोष मुसलमानों को रिहा करायेगी। उनके लिये रोजगार की व्यवस्था करेगी। बुनकरों व दस्तकारों को बिना व्याज का कर्ज, उद्योग का दर्जा, बिजली की उपलब्धता के साथ कर्जमाफी का तोहफा देगी मगर सत्ता में आने के बाद जब वादों को पूरा करने का वक्त आया तो समाजवादी पार्टी ने अपने वायदो से उलट जेलो में बंद अपने समाज के गुण्डे व माफिया साथियों को रिहा किया।
मुसलमानों को रोजगार की व्यवस्था के स्थान पर उनके परम्परागत रोजगार को भी खत्म करने की साजिश शुरु कर दी। बुनकरों व दस्तकारों की भलाई के लिये सपा सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया आज भी प्रदेष के हजारों बुनकर व दस्तकार कामगार कर्जमाफी व बिजली की उपलब्धता की आस में भूखों मरने को मजबूर है, सपा सरकार को मुसलमानों की यह हालत सुधारने का यह ध्यान तो नही आया मगर यादव भाइयों के व्यव्साय तबेलों को उद्योग का दर्जा देकर उसने अपनी मानसिकता एक बार फिर उजागर कर दी। 18 प्रतिषत आरक्षण देने का वादा पूरा होने की आस में मुसलमान युवा अपने आप को छला महसूस कर रहा है।
कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को सबसे बड़ी दुष्मन बताते हुये उन्होने कहा कि अपने शासन काल में 1400 से अधिक दंगों और हजारों निर्दोश मुसलमान युवकों, उलेमा-ए-कराम को जेल की सलाखों के पीछे भेजने और एण्काउन्टर के नाम पर उनका कत्ल और उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये डा. अय्यूब ने कहा कि अपने फायदे के लिये कांग्रेस के लोगांे ने भाजपा का भय दिखा कर मुसलमानों को दबाये रखा उनका वोट हासिल किया मगर अपना एक भी वादा पूरा नही किया। रंगनाथ मिश्र कमीशन की रिर्पोट को वर्षों दबाये रखने रखने के बाद उसे आज भी कांग्रेस सरकार ने लागू नही किया नहीं सच्चर कमेटी की सिफारिशों को अमल में ला रही है।
उन्होने कहा कि पीस पार्टी सत्ता में आने पर अपने वादो को ईमानदारी से पूरा करेगी और देश में समतामूलक व भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के सिद्धान्त पर कार्य करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/