असलम अल्वी
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे पीडीए चर्चा अभियान के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार अनवरत रूप से सपा नेता लखन प्रताप द्वारा पीडीए पर घर-घर पहुंचकर लोगों से पीडीएफ से जोड़ने के लिए अपील की व क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे है घर-घर पहुंचने का काम कर रहे हैं आज 41वें दिन क्षेत्र के ग्राम~इकनौरा में घर घर जाकर की पीडीए चर्चा की इस कारण उसके बाद क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करके पीडीए चर्चा के उद्देश्य बताए और लोगो से पीडीए परिवार का हिस्सा बनने को अपील की।
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उनके द्वारा ददरौल क्षेत्र की कमान संभालते हुए बाबा साहब का पीडीए पर्चा घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान मेरे साथ मौजूद रहे सत्येंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) असलम खान (महानगर उपाध्यक्ष ) शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी, नीरज मिश्रा, मुस्तकीम अली (जिला उपाध्यक्ष), आफताब मेंबरम शरूम खां अब्दुल्ला रहीम, साजिद अली, पुत्तन बेग, तैयब खा भाई, इमरान, राजा खां, सलमान अली, शाहरुख खान, अमर कुमार, राजकुमार, रामपाल, रामपाल, लियाकत अली, शरद शर्मा, हैदर खान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें