संवाददाता
नई दिल्ली। बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क में शेख मो. आसिम के नेतृत्व में एक मुशायरे का एहतमाम किया गया जिसमें बहुत से जाने-माने शायर हजरात सईद नहटौरी, डॉ. जाहिद अहसास, सईंद मुन्तजिर, इरफान अम्बरी, हाजी शमशाद अलापुरी, शेख मो. आसिम और रागिब ककरालवी तशरीफ लाए। मुशायरे की सदारत अल्लामा मकसूद अली और निजामत डॉ. जाहिद अहसास ने की। मुशायरे की इस महफिल में बहुत से जिम्मेदार हजरात एमए खान, इशरत मामू, हाजी कल्लन वारशी, हसीन खान, महबूब अलवी, अनीस मुरादाबादी, हिदायत खान, चै. शाहे आलम, नजमी, शमशेर सलमानी, इशरत अली, अब्दुल सलाम, शहजाद, शुएब वारशी, सरवर खान, रियाज अहमद, इकरार मामा, इसरार अहमद, मो. रियाज़, अफजाल, नईंम अलवी, आसिफ अली और बहुत से लोग शामिल हुए। शायरों ने अपने-अपने अंदाज से कलाम पढ़कर सामईंन के दिलो-दिमाग पर अपनी-अपनी चाहतों का असर छोड़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें