गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

आज चाकचौबंद व्यवस्था में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की अंग्रेजी विषय की परीक्षा

-  नकल के कुल 37 मामले दर्ज तथा 02 पर्यवेक्षक रिलीव

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय की परीक्षा में अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 37 अनुचित साधन प्रयोग के मामले पकड़े गए है तथा ड्यूटी में कौताही बरतने पर 02 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। आज प्रदेशभर में 1054 परीक्षा केंद्रों पर अंगे्रजी विषय की परीक्षा संचालित हुई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि आज संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 37 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए गए। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला -कैथल एवं बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-रोहतक व झज्जर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं सुव्यवस्थित व नकल रहित संचालित हो रही थी। उन्होंनेे आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 37 मामला दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला-नूंह के परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, टपकान-01 से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना बोर्ड कट्रोल रूम में प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालो को धर-दबोचा। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों मोनिश, नफीश व मुश्तकीन एवं पर्यवेक्षक श्री शौकत अली, श्री रकमूदीन, जे.बी.टी. अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रिठोरा (नूंह) तथा केन्द्र अधीक्षक संजय कुमार, पीजीटी हिन्दी, रा०क०व०मा०वि०,खोड बशई के खिलाफ  पुलिस प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, पलवल-33 से भी आज का अंग्रेजी विषय का पेपर आऊट होने की सूचना बोर्ड कट्रोल रूप में प्राप्त हुई थी, जिस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए बोर्ड की जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता पलवल टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर पेपर वायरल करने वालो को धर पकड़ा तथा जांच उपरान्त इस केन्द्र पर संचालित हुई आज की परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की गई। सम्बन्धित केन्द्र अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह द्वारा परीक्षार्थी सचिन तथा पर्यवेक्षक श्री गोपाल दत्त शर्मा, गणित अध्यापक रा०व०मा०वि०, रसूलपूर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।
उन्होंने बताया कि उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता पुन्हाना द्वारा परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, जमालगढ़ पर नियुक्त पर्यवेक्षक अरशद हुसैन, टीजीटी अध्यापक एवं आर.ए.एफ-12 द्वारा परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, पनहेड़ा खुर्द पर तैनात पर्यवेक्षक श्रीमती प्रवीन, साईस अध्यापिका को ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। सभी सम्बन्धित के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जा रहा है।
प्रदेशभर में परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग जिलों में 02 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 1355 परीक्षा केन्द्रों पर कल सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गणित विषय की परीक्षा में 2,87,023 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/