भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से श्री भुपेन्द्र सिंह, सहायक सचिव आज सेवानिवृत्त हुए। इन्हें एक गरिमापूर्ण समारोह में विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए अधिकारी एवं शिक्षा बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि श्री भुपेन्द्र सिंह, सहायक सचिव 35 वर्ष 08 महीने 17 दिन तक बोर्ड में अपनी सेवाएं देने उपरान्त सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंनेे सेवानिवृत्त हुए अधिकारी के कार्यों की सराहना की तथा उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों के फलस्वरूप शिक्षा बोर्ड प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से अपील की कि बोर्ड कर्मी अपनी सक्रिय सहभागिता को बढ़ाते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठ व लगन से कार्य करें। उन्होंने अधिकारी को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न व उपहार देकर शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें