नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा विभाग के सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलन्द मस्जिद में टीजीटी उर्दू के पद पर कार्यरत इब्राहीम अफ़सर को उनकी शोधात्मक और आलोचनात्मक पुस्तक 'रशीद हसन खां की अदबी जिहात' को उर्दू अकादमी दिल्ली ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज, श्री इमरान हुसैन, अकादमी के सेक्रेट्री डॉ आबिद अहसन और अकादमी के वाइस चेयरमैन प्रोफ़ेसर शहपर रसूल द्वारा वर्ष 2021 की दूसरी श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
डॉ. इब्राहिम अफ़सर की वर्तमान समय में अब तक एक दर्जन से ज्यादा शोधात्मक और आलोचनात्मक पुस्तकें, दो सौ से ज्यादा पुस्तक समीक्षाएं, सौ के करीब शोधात्मक और आलोचनात्मक निबंध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ. इब्राहिम अफ़सर ने मेरठ कॉलेज मेरठ से पीएचडी, एमफिल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से किया है।
अंजुमन तरक्की उर्दू (हिंद), नई दिल्ली से भी इन की कई पुस्तके प्रकशित हो चुकी हैं। पश्चिमी बंगाल उर्दू अकादमी, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी और
मुजफ्फर हनफी मेमोरियल सोसाइटी नई दिल्ली भी डॉक्टर इब्राहीम अफ़सर की साहित्यिक सेवाओं पर पुरस्कृत कर चुकी हैं।
मुजफ्फर हनफी मेमोरियल सोसाइटी नई दिल्ली भी डॉक्टर इब्राहीम अफ़सर की साहित्यिक सेवाओं पर पुरस्कृत कर चुकी हैं।
दिल्ली उर्दू अकादमी से डॉ. इब्राहिम अफ़सर की पुस्तक को पुरस्कार मिलने पर सर्वोदय बाल विद्यालय बुलंद मस्जिद स्कूल के प्रिंसिपल श्री बलराज जी, स्कूल के समस्त स्टाफ, स्कूल की एसएमसी के सदस्यगण, श्री चांद बाबू (डीडीई नॉर्थ ईस्ट शाहदरा दिल्ली), नगर पंचायत सिवाल खास के गणमान्य नागरिकों, अध्यापकों तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग प्रमुख प्रोफ़ेसर असलम जमशेद पुरी ने खुशी का इजहार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें