कोलकाता में महिला डॉक्टर और उत्तराखंड में महिला स्टाफ नर्स के साथ हुए रेप व आए दिन देश भर में हो रहे रेप गैंग रेप जैसी घटनाएं, कुछ महीनो की बच्ची के साथ से लेकर 80-90 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं बहुत ही निंदनीय है, इन घटनाओं से समाज में एक डर का माहौल पैदा हो गया है, इससे ये साबित होता है की ऐसी घिनौनी सोच रखने वाले लोगों को किसी का भी कोई डर/खौफ नहीं है। ऐसी घिनौनी सोच रखने वालो और ऐसे घिनौने काम करने वालो को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी ही चाहिए, अपराधियों में कानून और सरकार का कोई डर ही नही है, ऐसी घटनाओं को देखते हुए सरकार को महिला हेल्थ वर्कर्स के लिए सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम करना प्राथमिकता होना चाहिए। ऐसे माहौल में महिलाओं का घरों से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है साथ ही साथ परिजनों में भी डर और बेचैनी बनी रहती है, मैं आपके अखबार के माध्यम से सरकार से दरख्वास्त करता हूं की ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से कैपिटल पनिशमेंट देना ही ठीक निर्णय होगा ताकि ऐसी सोच रखने वालो के दिलों में भी खौफ बना रहे और
उनकी घिनौनी सोच बदल सके, मैं आपके अखबार के माध्यम से आम जन से भी अपील करता हूं कि सरकार, प्रशासन और पुलिस तो बाद की बात है, बच्चों के लिए उनका घर ही एक इंस्टीट्यूशन होता है तो अपनी बेटियो को सही गलत की समझ के साथ साथ अपने बेटो को भी महिलाओं के इज़्ज़त करना उनके बचपन से ही सीखाते रहे ताकि ऐसी घिनौनी सोच उनके दिलों में पैदा ही न हो सके, मैं आपके अखबार के माध्यम से सरकार से दरख्वास्त करता हु की दुष्कर्मियों के लिए जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा मुकर्रर करके अमल में लाया जाएगा तो ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकता है।
धन्यवाद।
रोहन वॉशिंगटन, सचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अवि)
रविवार, 18 अगस्त 2024
दुष्कर्मियों के लिए जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा व फांसी हो : रोहन वॉशिंगटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें