भोपाल
। राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के हिजाब
के मुद्दे पर नफरत भरे बयानों की कड़ी भर्त्सना की है ।
राष्ट्रीय
सेक्युलर मंच के संयोजक लज्जा शंकर हरदेनिया और सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट
पार्टी के नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में
कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हिजाब के मुद्दे पर मुसलमानों को अपमानित
करने वाले नफरत भरे सांप्रदायिक उन्माद के बेतुके बयान विगत दिनों दिए वे
अक्षम्य और अनुचित है। इस तरह के बयान उनके सांसद पद और तथाकथित साध्वी
होने की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं ।सांसद प्रज्ञा ठाकुर को इस तरह के
अनुचित बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए ।उनके अनुचित बयानों से अमन पसंद ,
सहिष्णु ,धर्म निरपेक्ष जनता की भावनाएं भी आहत हुई हैं ।राष्ट्रीय
सेक्युलर मंच ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष से
प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।राष्ट्रीय सेक्युलर
मंच ने आम जनता से अपील की है कि नफरत की राजनीति से सतर्क रहें और देश हित
में अमन और भाईचारा कायम रखें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें