आज गांधीनगर के विधायक अनिल कुमार बाजपेई ने वेस्ट कांति नगर निवासियों के लिए लगभग 17 लाख रुपए की लागत से नई सीवर लाइन का उदघाटन स्वास्थ्य कमेटी की पूर्व चेयरमैन व पूर्व निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी के हाथों कराया।
ज्ञात हो कि वेस्ट कांति नगर आरडब्लूए और प्रबुद्घ लोगों के एक शिष्टमंडल ने विधायक अनिल कुमार बाजपेई जी से उनके कार्यालय में आकर सीवर जाम की शिकायत की थी जिसको विधायक जी ने तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियो से बात कर इस काम की शीघ्रता से शुरुआत कराई।
विधायक श्री अनिल बाजपेई जी ने बताया कि ये सीवर लाइन कांतिनगर पॉलोक्लिनिक से शुरू होकर भूतेश्वर मंदिर कांतिनगर तक डाली जाएगी जिससे यहां के सभी निवासियों को सीवर जाम से आ रही समस्या से काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कमेटी की पूर्व चेयरमैन व पूर्व निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी, डॉक्टर वीरपाल कश्यप, आरडब्लूए अध्यक्ष अमित कश्यप, पूर्व प्रत्याशी वंदना रानी, सुश्री इंदू सेन, सुनील तिवारी, दीपक जैन, अरूण मिश्रा, देवदत्त शर्मा, हरीश चंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, गौरव जैन, नितिन जैन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें