गुरुवार, 8 सितंबर 2022

ट्रक ड्राइवरों के लिए फ्री आई चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फेडरेशन फॉर एजुकेशन डेवलपमेंट के सहयोग से सात दिवसीय ट्रक ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर इंडियन वोटिंग प्लांट गांव बंथला लोनी (गाजियाबाद) में आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट की ओर से हुआ जिसमें ट्रक चालकों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चश्मे भी फ्री दिए गए। इस कैम्प का उद्देश्य इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया था कि ट्रक चालकों की आंखें पूरी तरह स्वच्छ रहेंगी तो सड़क हादसों में कमी आएगी। इसी तरीके के कैंप सरकार द्वारा जगह-जगह लगाकर जांच कराई जा रही और चश्मे भी दिए जाते हैं। संस्था के फाउंडर शकील अहमद ने कहा कि उनकी संस्था शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ अनेक विषयों पर काम करती है उनके सभी कार्य जनहित में होते हैं। इस मौके पर संस्था के फाउंडर शकील अहमद, महासचिव शाहिदा शकील, नोमान खान, इसरार, वकार सिद्दीकी, नाजिया खान, राशिद, अब्बास आदि उपस्थित रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/