मंगलवार, 25 मार्च 2014

चुनाव आयोग की तैयारी- मतदाता फोटो वाली स्लिप से भी डाल सकेंगे वोट

 -15 दिन में मतदाता पहचान पत्र घर-घर पहुंचाना मुश्किल

-घर-घर भेजी जाएगी मतदाता स्लिप

- लोग मतदान वाले दिन मतदान केंद्र से भी अपनी स्लिप लेकर वोट डाल सकेंगे


मो. रियाज़

नई दिल्ली। 15 दिनों के अंदर 6.5 लाख मतदाता पहचान पत्र घर-घर बांटना चुनाव आयोग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसलिए चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि यदि किसी को मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलता है तो उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ऐसे लोग फोटोयुक्त मतदाता स्लिप से भी वोट डाल सकेंगे। 
15 दिन में मतदाता पहचान पत्र कैसे घर-घर पहुंचेगा और नए मतदाता कैसे डाल पाएंगे वोट? इस पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि देश के किसी राज्य ने एक महीने 12 दिन में 6.5 लाख नए मतदाता आज तक नहीं बनाए। जबकि दिल्ली ने यह काम कर दिखाया है। इसके लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से काम किया है। देव ने कहा कि 6.5 लाख मतदाता पहचान पत्र बनाना और उन्हें घर-घर पहुंचाना कठिन काम है। मगर हम इसे भी करके दिखाएंगे। हम डाक विभाग व कूरियर के माध्यम से लोगों के पते पर उनके घर पर मतदाता पहचान पत्र भेजेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ हमारे लिए फोटो युक्त मतदाता स्लिप भिजवाना भी अधिक महत्वपूर्ण है। हमारे लोग मतदाता स्लिप घर-घर जाकर बांटेंगे। जिन्हें मतदान वाले दिन से पहले ही पहुंचा दिया जाएगा। हम लोगों ने ऐसी व्यवस्था की है कि यदि किसी कारण से किसी के घर पर फोटोयुक्त मतदाता स्लिप नहीं पहुंचती है या कर्मचारी के घर पर जाने पर घर बंद मिलता है तो इस स्थिति में मतदाता स्लिप बांटने के लिए हर मतदान केंद्र के बाहर चुनाव आयोग का काउंटर लगाया जाएगा। जहां से ऐसे लोग मतदान वाले दिन अपनी स्लिप लेकर वोट डाल सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/