रविवार, 23 मार्च 2014

बिना जांच के ही फार्म हुआ कैंसिल

 मो. रियाज़

नई दिल्ली। दिल्ली में 12 मार्च तक जो मतदाता पहचान पत्र के लिए जो फाॅर्म भरे गए थे उनमें से अधिकतर बिना जांच के हीे फार्म कैंसिल हो गए। यह वह फार्म हैं जो कि आनलाइन भरे गए थे। जब इसकी जानकारी मतदाता पहचान पत्र कार्यालय से ली गई तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि यह सभी फार्म जांच पड़ताल के बाद ही कैंसिल हुए हैं। जिन मतदाताओं के फार्म कैंसिल हुए उनसे बात की रजी अहमद (22 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5567894 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं। 
अहमद अली खान (37 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5734748 है व मेरा विधानसभा गांधीनगर (61) है। इसमें लिखा है कि मैं दूसरी विधानसभा में रहता हूं।
गुलफशा (18 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5647530 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं जबकि यह मेरा पैतृक घर है। 
मैंने अपना (सुहैल) व अपनी बहन राबिया (35 वर्ष) का फार्म भरा था। हम परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता रहते हैं। मेरा फार्म तो ओके कर दिया परंतु मेरी बहन का फार्म कैंसिल कर दिया। मेरी बहन का फार्म नं. 5479352 है। इसमें लिखा है कि यह यहां रहता नहीं हैं।
मैंने अपना (मिन्नातुल्ला 20 वर्ष) व अपनी बहन गुलफशा (18 वर्ष) का फार्म भरा था। हम परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता रहते हैं। मेरा फार्म कैंसिल कर दिया परंतु मेरी बहन का फार्म ओके कर दिया। मेरा  फार्म नं. 5468534 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं जबकि यह मेरा पैतृक घर है। 
इस तरह कि परेशानी इनके साथ ही नहीं है ऐसे कई सारे लोग हैं जो अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/