सोमवार, 12 सितंबर 2022

फेडरेशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित 7 दिवसीय नेत्र जांच शिविर का समापन

 नई दिल्ली। फेडरेशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट द्वारा और भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय के रोड सेफ्टी सेल के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए दिल्ली लोनी गाजियाबाद बॉर्डर पर आयोजित 7 दिनों तक चले फ्री आई चेकअप कैंप का आज समापन हो गया। 7 दिनों तक चले इस कैंप में करीब 800 ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई और जांच के बाद 545 ट्रक ड्राइवरों को उनकी आंखों की बीमारी के अनुसार  मुफ्त चश्मा दिया गया। 7 दिवसीय शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. माणिक गुप्ता और उनकी टीम डॉ. इकबाल अहमद, अमान अहमद और सरफराज अहमद का पूरा सहयोग मिला। फेडरेशन के संस्थापक महासचिव शकील अहमद सिद्दीकी, नौमान खान, वकार सिद्दीकी, नाजिया खान, राशिद, नाज, मौहम्मद अनस, वसीम अहमद, अब्बास, इसरार आदि उपस्थित रहे।
 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/