रविवार, 13 जून 2021

मंसूरी फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए मेहंदी हसन मंसूरी

मो. रियाज़

नई दिल्ली। मंसूरी समाज के सैंकड़ों सभ्य लोगों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देशभर के मंसूरी समाज के लोग मौजूद थे और जो लोग किसी कारणवश इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए वह लोग वर्चुअल (ऑनलाइन) के माध्यम से जुड़े। इस बैठक में 10 राज्यों के लोगों ने शिरकत की।
इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. अय्यूब मंसूरी द्वारा की गई। इस बैठक में मंसूरी फैडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया जिसमें विधिवत रूप से 11 सदस्यों की चुनावी कमेटी बनाकर चुनाव किया गया। 
इस बैठक में जो लोग वहां मौजूद थे उन सभी की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अय्यूब मंसूरी (हापुड़) व हाजी साबिर (दिल्ली) ने मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मेहंदी हसन मंसूरी वहीं नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी को राष्ट्रीय महासचिव के नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन सभी मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर किया और वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़े लोगों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई वहीं कार्यकारिणी का शेष विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा।
इस बैठक में मौजूद मंसूरी समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने विचार रखे और कुछ मुद्दों पर सलाह भी दी जिससे समाज में फैली बुराइयों व कमियों को दूर किया जा सके। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेहंदी हसन मंसूरी ने कहा हम लोगों को मिलकर समाज में फैली बुराइयों व कुरीतियों को रोकना होगा, आगे बढ़ने का एक मात्र रास्ता तालीम है, हमारे संगठन का खास मकसद समाज के आखरी पायदान पर खड़े मंसूरी को तालीम से जोड़ना है, ताकि आने वाले समय में हमारी नई पीढ़ी समाज व देश की सेवा कर सके।
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अय्यूब मंसूरी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेहंदी हसन मंसूरी जी संगठन को मजबूत करें व समाज के लिए बेहतरी के लिए काम करें।
राष्ट्रीय महासचिव नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी ने कहा कि मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया का जो आज गठन किया गया है और मुझे जो संगठन की  जो नई जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और पूरे देश का दौरा कर संगठन को और मजबूत बनाउंगा।
इस बैठक में हाजी सरकार आलम, नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, हुसैन बक्श मंसूरी, रशीद अहमद, वाहिद मंसूरी, डॉ. जावेद, खुर्शीद मंसूरी, हाजी शरीफ, अनवर मंसूरी, आज़ाद मंसूरी, जैनुद्दीन मंसूरी, हाजी कल्लन मंसूरी, हाजी इरफान, ज़मीर अहमद, हाजी अमज़द, हाजी समीर, हाजी शमीम, अब्दुल रहमान, शाहिद मंसूरी, यूसुफ मंसूरी, इनाम मंसूरी, रियासत मंसूरी, रियाजुद्दीन मंसूरी, जब्बार मंसूरी, शफीक मंसूरी, ज़ाकिर मंसूरी, रफ़ीक़ मंसूरी, नदीम मंसूरी, शोएब मंसूरी, सलीम मंसूरी, ज़ुबैर मंसूरी, तैयब मंसूरी, सत्तर हुसैन, राजा मंसूरी, नौशाद मंसूरी, फिरदौस मंसूरी आदि मौजूद रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/