सोमवार, 7 जून 2021

अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं चाहते तो कम से कम एक पौधा अपने जीवन में जरूर लगाएं : नियाज़ अहमद

मो. रियाज़

नई दिल्ली। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि आस-पास हरे-भरे पेड़ पौधे हों। लेकिन आज के समय में बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से लाखों पेड़-पौधों को काटा जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण पर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है। हालांकि, पर्यावरण को शुद्ध रखने और हवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने को लेकर सरकारें पौधा रोपण अभियान चलाती रहती हैं।

अब इसी कड़ी में गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड 25ई में युवा एकता समाज सेवा संस्था द्वारा शास्त्री पार्क में पौधा रोपण किया गया। इस पौधा रोपण में लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइलीयुवा एकता समाज सेवा संस्था के वाइस प्रेजिडेंट नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी व उनकी पूरी टीम, समाजसेवी रिज़वान अहमद मन्सूरी, वाहिद मन्सूरी, आशीष तिवारी, राजू मिश्रा, नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़सुभाष गौड़, कमरू खान, सलीम खान, जैनुद्दीन मंसूरी, दीपक हिंदुस्तानी आदि के साथ
 
कई आरडब्ल्यूए व एनजीओ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

इस मौके पर युवा एकता समाज सेवा संस्था के वाइस प्रेजिडेंट नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी ने बताया कि उजड़ते जंगलों और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण अभी हमने ऐसी समस्या को देखा व झेला है जिसमें सैकड़ों लोगों ने

ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवा दी। इसी उत्पन्न हुई समस्याओं को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है। इसके लिए दिल्ली वन विभाग के सहयोग से हमारी संस्था ने पिछले साल भी पौधरोपण किया था और इस साल भी हमने कई तरह के औषधीय पौधे लगाए हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं चाहते तो कम से कम एक पौधा अपने जीवन मे जरूर लगाएं ताकि वह पौधा पेड़ बनकर आपकी ऑक्सीजन देकर सेवा करे।

दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने बताया कि देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों नागरिकों ने अपना जीवन गंवाया है। हजारों बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोया है । उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार हैं यह हमें अन्य बीमारियों से बचाते हैं इसलिए सभी को अपने जीवन में एक पौधा लगाने का संकल्प जरूर लें।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि हरे पेड़-पौधे से ही प्रकृति है,
पौधे जीवन के आधार हैं। यह समाप्त होंगे तो
जीव-जंतु यहां तक की प्रकृति ही समाप्त हो जाएगी। इतना ही नहीं पेड़ों से हमें फल, फूल, भोजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। यह रहेंगे तो ही जीवन रहेगा क्योंकि वृक्ष कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा कई विषैली गैसों को भी अपने अंदर समाहित कर हम सब को सुरक्षित करते हैं। इसलिए हम सभी को पौधे लगाना चाहिए ताकि आगे आक्सीजन की कमी नहीं हो।

समाजसेवी रिजवान मंसूरी ने बताया कि सरकार भी हर साल पौधरोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है इसके बाद भी एक बड़ी आबादी इसे लेकर उदासीन बनी हुई है। ऐसे लोग न पौधरोपण में दिलचस्पी लेते हैं और न ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्हें कोई सरोकार रहता है। हालांकि काफी ऐसे पर्यावरण प्रेमी और प्रहरी भी हैं, जो पौधरोपण अभियान को गति देने में जुटे हैं। ऐसे लोग खुद पौधरोपण करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान से जोड़ते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/