नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने बुलंद मस्जिद कॉलोनी में बन रही डिस्पेंसरी का दौरा किया। इसमें मौके पर उनके साथ दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नैंसी बारर्लो, एडवाइजरी कमेटी के सदस्य नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, पीस कमेटी के सदस्य फिरदौस अहमद, एडीशनल डायरेक्टर (प्लानिंग) डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस, सीडीएमओ डिस्ट्रिक्ट नार्थ ईस्ट, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, सिविल सर्कल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नॉर्थ ईस्ट, एसडीम सीलमपुर, एसडीएम हेड क्वार्टर नॉर्थ ईस्ट के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
बुलंद मस्जिद कॉलोनी में पहुंचने पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान का लोगों ने फूलों या गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद चेयरमैन जाकिर खान को पूरी डिस्पेंसरी के बारे में सभी विभागों से आए प्रतिनिधियों ने जानकारी द कि कहाँ क्या परेशानी आ रही है और किन कारणों से डिस्पेंसरी का काम रुका हुआ है। चेयरमैन साहब को बताया गया कि यह कार्य फंड न मिलने के कारण रुका हुआ हुआ है। अधिकारियों ने यही बताया कि यहां पर लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है परंतु अभी भी मुख्य कार्य सर्विस रोड, पानी व सीवर की समस्या, पार्किंग का न होना है। उन्होंने बताया कि जो लेआउट प्लान पहले दिया गया था उसमें भी कुछ बदलाव किया गया है जिसके लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत चल रही है।
इस मौके पर दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन जाकिर खान ने सभी अधिकारियों से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर भी उनकी जरूरत हो उन्हें बताएं, हम सब मिलकर अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा से काम कर सकते हैं जो जिस लायक है वह अपने स्तर पर उस कार्य को करें और कहीं परेशानी आए तो मुझे बताएं, मैं उस कार्य को अपने स्तर पर करवाने की कोशिश करूंगा।
इस मौके पर कॉलोनी के काफी सारे समाजसेवी और आम जनता मौजूद थी जिन्होंने जाकिर खान की तारीफ करते हुए कहा कि यह डिस्पेंसरी लगभग 10 सालों से बन रही है पर अभी तक बन नहीं पाई है। डिस्पेंसरी का काम लगभग 4 वर्ष से ऐसे ही अधूरा पड़ा है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है अगर यह बन जाती है तो लोगों को इलाज करवाने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा।
अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि हम आने वाले 8 से 10 महीने में इस डिस्पेंसरी को पूरी तरह से तैयार करवा देंगे ताकि जनता को जो परेशानी हो रही है वह आगे ना हो। इस मौके पर समाजसेवी कमल अरोड़ा, अनिल शर्मा, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद जमाल, इजहार सलमानी, फैजी खान, रिहान खान, रिजवान बेकरी वाले, हनीफ उर्फ लल्ला भाई, मन्नान खान आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें