सोमवार, 30 नवंबर 2020

किशन यादव को सर्वसम्मति से दुबारा डेसू मजदूर संघ का प्रेसिडेंट चुना गया

संवाददाता

नई दिल्ली। भारतीय मजदूर संघ के अजमेरी गेट, नई दिल्ली के ऑफिस में किशन यादव को सर्वसम्मति से डेसू मजदूर संघ का अध्यक्ष चुना गया। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध डेसू मजदूर संघ का पंजीकरण संख्या 1336 है।
डेसू मजदूर संघ की कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ के अजमेरी गेट, नई दिल्ली के ऑफिस में हुई जिसकी अध्यक्षता डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने की। इस बैठक की शुरुआत पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके की गई और सभी कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव दुबारा चुनाव द्वारा हुआ। इसमें सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के लिए भारतीय मज़दूर संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह नागर का नाम रखा गया व इनके साथ ही प्रदेश महामंत्री अवनीश मिश्रा और लीगल सेल के बी एस रावत उपस्थित रहे जिनकी देखरेख में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।
किशन यादव (बीवाईपीएल) को प्रेसिडेंट, मुकेश कुमार भारद्वाज (बीवाईपीएल) को वर्किंग प्रेसिडेंट, विजय कुमार (बीवाईपीएल) व के.आर. मीणा (बीआरपीएल) को वाइस प्रेसिडेंट, सुभाष चंद (बीआरपीएल) को जनरल सेक्रेटरी, हंस राज (बीवाईपीएल) को सेक्रेटरी, अनिल यादव (बीवाईपीएल) व राजवंत (बीआरपीएल) को ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी, अजीत कुमार  (बीवाईपीएल) को जॉइंट सेक्रेटरी, जितेंद्र कुमार  (बीवाईपीएल) को ऑफिस सेक्रेटरी, आर. बी. भारती (बीआरपीएल) को लीगल सेक्रेटरी, अरुण बंसल (बीवाईपीएल) को प्रेस सेक्रेटरी और सुभाष पाल (बीवाईपीएल) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस चुनाव के बाद बैठक में कुछ प्रस्ताव पास किये गए जैसे 1. दिल्ली की पाँचो कंपनियों में काम करने वाले सभी डे्सू मजदूर संघ यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर सकता है  जिसमें एएमसी के कर्मचारी, आऊटसोर्स  के कर्मचारी, एचआरएमएस के कर्मचारी, एसएलए के कर्मचारी, डाइवर कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, जीपीए कर्मचारी। 2. पांचों बिजली कंपनियों में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को पक्का किया जाए, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी। 3. करूण मूलक आधार पर आश्रितों के बच्चों को नौकरी पर रखा जाए। 4. जिस कर्मचारी को मिनियम वेज नहीं मिल रहा है उस कर्मचारी को मिनियम वेज दिलाना है आदि।
इस मौके पर आउटसोर्स  जनरल बॉडी मेंबर्स डेसू मजदूर संघ आउटसोर्स  महामंत्री ऋषि पाल, आउटसोर्स संगठन मंत्री सैन्तुल त्यागी, आउटसोर्स ज्वाइंट सेक्रेट्री अब्दुल रज्जाक, सहयोगी मेंबर्स संजय शर्मा, उमेश कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/