संवाददाता
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन जाकिर खान ने कहा कि हम अल्पसंख्यक समुदाय व मंसूरी समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए ताकि वह समाज व राजनीति की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा सकें। मंसूरी समाज के लोगों को राजनीति में भी हिस्सेदारी लेना चाहिए ताकि वह अपनी खो रही पहचान को दुबारा हासिल कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन सभी मंसूरी समाज को एक बैनर के नीचे लेकर आएंगे ताकि जो समाज बिखरा पड़ा है, वह एक साथ आ जाएं और तरक्की करें। यह कार्यालय खुला है तो यहां सभी मंसूरी समाज के लोग अपनी समस्या रख सकते हैं और समस्या का निराकरण करवा सकते हैं।
आल इंडिया मंसूरी समाज कार्यालय को बनाने में अहम भूमिका राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी व डॉ. मकदुम हुसैन मंसूरी की रही। अनीस मंसूरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम मंसूरी समाज को कैसे आगे बढ़ाया सकते ताकि राजनीति की दुनिया में भी मंसूरी समाज के लोगों को भागीदारी बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय में मंसूरी समाज के लोग ज्यादा हैं फिर भी सियासत में हमें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला क्योंकि हम बिखरे पड़े हैं। अब यह ऑफिस खुल गया है। अब आप सभी यहां अपनी शिकायत या परेशानी रख सकते हैं। मंसूर समाज के लिए काम करने वाले इस तरह के ऑफिस पूरे भारत में खुलेंगे।
मख़दूम हुसैन मंसूरी प्रदेश को राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने एक शेर से अपनी बात का आगाज किया। लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा, समाज में इंकलाब लाएगा।
सियासत का सियासतदान अगले इलेक्शन की सोचता है, जबकि समाज का रहबर अगली नस्लों की सोचता है... आओ मिलकर एक साथ चले, समाज के लिए काम करें, ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन दिल्ली के पास चलें।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय का उदघाटन हम बड़े स्तर पर करना चाह रहे थे और दिल्ली के अलावा हम अपने संगठन व दूसरे प्रदेशों से संगठन के राष्ट्रीय कमेटी, और प्रदेश कमेटी के जिम्मेदार हजरात की मौजूदगी में उदघाटन होना था लेकिन पूरे विश्व में कोरोना महामारी की वजह से प्रोग्राम मुख्तसर कर दिया गया।
ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मखदूम हुसैन मंसूरी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, नेताजी मेहन्दी हसन मंसूरी, सूफ़ी सगीर मंसूरी (सरपरस्त), समीर मंसूरी (दिल्ली सचिव), फिरदौस मंसूरी, दिल्ली मंसूरी किंग नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, वाहिद मंसूरी उर्फ साहिल,
सरकार आलम मंसूरी (दिल्ली उपाध्यक्ष), आज़ाद मंसूरी(मेरठ), कमामुदीन मंसूरी, आसिफ़ मंसूरी, इकबाल मंसूरी, इस्लामु मंसूरी, सलमान मंसूरी लोनी, इम्तियाज मंसूरी (लोनी), अरमान मंसूरी, रसीद मंसूरी, आरिफ मंसूरी, ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इलियास मंसूरी, आशु मंसूरी के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें