बुधवार, 4 मार्च 2020

गंगोत्री विहार ब्राह्मण समाज ने दिया सद्भावना का संदेश

संवाददाता

दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोण्डा विधानसभा के गंगोत्री विहार में पिछले कई वर्षों से होली के उपलक्ष्य में होली मंगल मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो इस वर्ष 6, मार्च 2020 शुक्रवार को होना था। परन्तु उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में क्षेत्र के कई लोगों की जान एवं माल की हानि हुई है। जिससे ब्राह्मण समाज बहुत दुःखी है।

क्षेत्र की निगम पार्षदा श्री मती दुर्गेश तिवारी जी ने कार्यक्रम संयोजक श्री रामानन्द शर्मा,श्री राम निवास शुक्ला,शर्मेश उपाध्याय एवं उमाकांत समाधिया जी एवं उनके सभी सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटनाओं की बजह से कार्यक्रम ना करने का निर्णय लिया गया।

रामानन्द शर्मा जी ने बताया कि ब्राह्मण समाज हमेशा ही समाज एवं देश में सौहार्द बनाने का पक्षधर रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जिस तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली में घटनाओं को अंजाम दिया गया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी लोग लगातार पीडित परिवारों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उन्हें इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने का हर सम्भव प्रयास हो सके।

ब्राह्मण समाज द्वारा होली मंगल मिलन के कार्यक्रम जो धनराशि खर्च  होनी थी उसमें से बची हुई राशि से अब पीड़ित परिवार वालों को कुछ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया।

अतः इस बार "होली मंगल मिलन" का कार्यक्रम ना करने का फैसला लिया गया है। वहाँ उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/