रविवार, 5 जनवरी 2020

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब गुरुद्वारे हमले के विरोध में नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन

 संवाददाता

  • पाकिस्तान सरकार उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं - परमजीत सिंह पम्मा
  •  नेशनल अकाली दल ने इमरान खान का पुतला फूंक किया रोष प्रकट
नई दिल्ली। ननकाना साहब में हुए पथराव हुआ हमले के विरोध में सिखों का रोष लगातार बढ़ता जा रहे इसी को देखते हुए नेशनल अकाली दल  के कार्यकर्ताओं ने दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अगुवाई में जंतर मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी गुरद्वारे में तोड़फोड़ की जैसे ही दल के कार्यकर्ता परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में पाकिस्तान दूतावास की ओर बड़े पुलिस ने उन्हें बल का प्रयोग करके रोक लिया 0वहीं पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में जिस प्रकार हिंसा हुई है उसे सिख समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा
पम्मा ने कहा लगातार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के ऊपर हमले बढ़ रहे हैं कभी वहां पर अल्पसंख्यक की बच्चियों को उठाकर जबरदस्ती निकाह कर लिया जाता है कभी उनके धार्मिक स्थलों पर हमला किया जाता है और पाकिस्तान सरकार सब कुछ मुखदर्शक बनकर देख रही है ऐसा लगता है यह सब पाकिस्तान सरकार की शह पर हो रहा है।
पम्मा ने कहा पाकिस्तान सरकार उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है और वहां पर रह रहे सिख व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर बिंदिया मल्होत्रा, दलजीत सिंह चग्गर रश्मीत कौर बिंद्रा, जसविंदर सिंह सभरवाल, परविंदर सिंह सभरवाल, इंदरजीत सिंह अष्ट, बलविंदर सिंह सरना जसवीर सिंह सरना, मनजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/