संवाददाता
नई दिल्ली। डेसू मजदूर संघ ने 25 जून की शाम को सूरजमल पार्क में बायोमेट्रिक मशीन के विरोध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने की। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सभी बिजली कंपनी में आउटसोर्स और एएमसी स्टाफ के कर्मचारी शामिल हुए। इस बैठक में आउटसोर्स और एएमसी के कर्मचारियों की बायोमेट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाने के संबंध में चर्चा हुई। इस संबंध में चर्चा करते हुए डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने कहा कि जब तक बिजली कम्पनी सभी आउटसोर्स और एएमसी स्टाफ को सीटीसी पर या समान काम का समान वेतन नहीं देती तब तक डेसू मजदूर संघ बिजली कम्पनियों द्वारा आउटसोर्स और एएमसी की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन द्वारा अगर ली जाती है तो वह इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ थे, आपके साथ हैं और आपके साथ ही खड़े रहेंगे। इस बैठक में बिजली कंपनियों के अधिकारियों ने डेसू मजदूर संघ की मांगों को मान लिया है और आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस समस्या पर विचार करके सभी आउटसोर्स और एएमसी के कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन पर हाजिरी से निजात दिलवाएगी। इस बैठक में डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव, महामंत्री सुभाष चन्द, दिल्ली विद्युत बोर्ड एम्पलाॅइज यूनियन के महामंत्री श्री बिस्मबर दत्त, रिषी पाल, पवन कुमार, अब्दुल रज्जाक, मनोज विद्रोही, सतीश भाठी, सैनतुल त्यागी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें