शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

गौ दर्शन सबसे सर्वोत्तम : परमहंस दाती जी महाराज

संवाददाता

नई दिल्‍ली। श्री शनिधाम दिल्ली में आज गोपाष्ठ्मी का पर्व श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज के सानिध्य में बड़े धूमधाम से मनाया गया गोपाष्ठ्मी के अवसर पर श्री शनिधाम में आज गौ माता को तिलक चन्दन अक्सत पंचौप्चार मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना की गई लापसी का भोग भी लगवाया गया और माँ को चुनरी भी अर्पण की गई इस अवसर पर परमहंस दाती जी महाराज ने कहा की गाय माता की महिमा को शब्दों में नहीं बाँधा जा सकता। मनुष्य अगर गौमाता को महत्व देना सीख ले तो गौ माता उनके दुख दूर कर देती है। गाय हमारे जीवन से जु़ड़ी है। उसके दूध से लेकर मूत्र तक का उपयोग किया जा रहा है। गौमूत्र से बनने वाली दवाएँ बीमारियों को दूर करने के लिए रामबाण मानी जाती है। रोज सुबह गौ दर्शन हो जाए तो समझ लें कि दिन सुधर गया, क्योंकि गौ-दर्शन के बाद और किसी के दर्शन की आवश्यकता नहीं रह जाती। लोग अपने लिए आलीशान इमारतें बना रहे हैं यदि इतना धन कमाने वाले अपनी कमाई का एक हिस्सा भी गौ सेवा और उसकी रक्षा के लिए खर्च करें तो गौमाता उनकी रक्षा करेगी। इसलिए गौ दर्शन सबसे सर्वोत्तम माना जाता है। गाय और ब्राह्मण कभी साथ नहीं छोड़ते हैं लेकिन आज के लोगों ने दोनों का ही साथ छोड़ दिया है। जब पांडव वन जा रहे थे तो उन्होंने भी गाय और ब्राह्मण का साथ माँगा था। समय के बदलते दौर में राम, कृष्ण और परशुराम आते रहे और उन्होंने भी गायों और संतों के उद्धार का काम किया। इसकी बड़ी महिमा सूरदास और तुलसीदास ने गौ कथा का वर्णन किया है। इस पावन अवसर पर गजेन्द्र चोहान (युधिष्ठिर) ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की महाराज जी का लगाव गौ माता के प्रति बहुत हे महाराज श्री ने भी हजारो गायो को रख रखा हे आज मेरा भी ये सोभाग्य हे की इस पुनीत कार्य में समिलित हुआ महाराज जी का आभार इस अवसर पर श्री शनिधाम ट्रस्ट और तमाम पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवक और श्रीमहन्त श्रद्धापुरी जी महाराज, दीदी शिवानी, अशोक भोलेचा,भूपेश कुमार सिंह, अर्जुन पंडित जी, उमेश बसोया, लक्ष्मीसिंह, श्रीकृष्ण, अशोक सिंह, सुबोध मेहरा, शक्ति, रमेश राजपूत, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/