नई दिल्ली। धर्मपुरा वार्ड नंबर 233 की निगम पार्षद तुलसी गांधी के अथक प्रयासों से गलियों के निर्माण के लिए एम.सी.डी. द्वारा फण्ड पास होने पर गांधी नगर के प्रताप गली और जैन मंदिर गली को आर.सी.सी की गली बनाने का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निगम पार्षद तुलसी गांधी के साथ वार्ड अध्यक्ष अशोक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राकेश कंगरा, जोग सिंह, सतवीर, नाजिम सलमानी, मुन्ना भाई, मंदिर वाले बाबा व कांग्रेस परिवार आदि की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें