आज राष्ट्रीय जन क्रांति मंच के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय जन क्रांति मंच ने की। इस मीटिंग में बहुजन अधिकार आन्दोलन की प्रमुख माँग पर चर्चा हुई। भारत में सामान शिक्षा का अधिकार दिया जाये। देश में बदहाल शिक्षा निति पर चिंता जताते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षा आज का शिक्षा का जो स्तर है उससे आज देश के मध्यम परिवार ही नहीं बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में है क्योंकि इतिहास गवाह है की जिस देश की शिक्षा प्रणाली कमजोर होती है वह देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता और आज भारत में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा देने की जगह बच्चों को मिडडेमील में ही बाँध दिया गया है सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में जमीन आसमान का अंतर है पूंजीपति तो अपने बच्चो को महंगी फीस देकर गैरसरकारी स्कूलों में में अच्छी शिक्षा दिलवा देते है लेकिन मध्यम वर्ग इतना सक्षम नहीं है की अपने बच्चो की महंगी फीस देकर उच्च स्तर की शिक्षा दिलवा सके और जब तक तक देश में सामान शिक्षा नही होगी तब तक देश का सही मायनो में भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता इसिलिय देश में शिक्षा का राष्ट्रीयाकरण किया जाये। भारत सरकार यदि सही मायनो में गरीबों की सरकार है तो उन्हें सभी को सामान शिक्षा का अधिकार देना होगा। इस मीटिंग में मुख्य भूमिका प्रवीन राव, इन्दर सिंह, फिलिप क्रिस्टी, शीला बेंजमिन, उपेन्द्र भारती, जेम्स एडवर्ड, अंकुर, वीरेंदर कुमार, अभय कुमार, एस.पी सिंह, आशा जी ने निभा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें