गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

धर्मपुरा वार्ड के शास्त्री पार्क में समुदाय भवन का उद्घाटन करते अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक गांधी नगर व साथ में धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद तुलसी गांधी

धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद तुलसी गाँधी के प्रयासों द्वारा गरीब लोगों का ध्यान रखते हुए शास्त्री पार्क बाल्मीकि मार्ग पर डी.डी.ए फ्लैट के सामने ई.डी.एम.सी ने एक नया मिनी समुदाय भवन बनाया है, जिसका उद्घाटन 14/10/2016 को पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिल्ली सरकार श्री अरविंदर सिंह लवली जी के करकमलों द्धारा गया। मिनी समुदाय भवन के उद्घाटन पर क्षेत्र के लोगो ने निगम पार्षद श्रीमती तुलसी गाँधी और श्री अरविंदर सिंह लवली जी स्वागत किया और नए समुदाय भवन के लिए धन्यवाद किया। इस मिनी समुदाय भवन के बनने से क्षेत्र के उन लोगो में ख़ुशी का माहोल है जो छोटे कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह, जन्मदिन, खतना और कुआँ पूजन करने के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब इस नए समुदाय भवन में लोगो को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे क्योंकि इस मिनी समुदाय भवन की बुकिंग सिर्फ रु० 700/-  में होगी।
 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/