संवाददाता
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच(पंजी) संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने रमजान का पाक महीना शुरू होने पर स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती तुलसी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है व आपका धर्मपुरा वार्ड (वार्ड नं. 233) जो एक घनी आबादी वाला मुस्लिम क्षेत्र है। इसमे अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं तथा इस क्षेत्र में 10 से 15 मस्जिदें व 10 से 15 मदरसे हैं।
उन्होंने आगे बताया जैसा कि आपको मालूम है कि 29-6-2014 से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है व यह (30 दिनों तक) 29-7-2014 तक जारी रहेगा। जिस कारण मस्जिदों व मदरसों के आस-पास शाम के समय में सफाई करवाना अनिवार्य है क्योंकि यहां पर नमाज व रोजा इफ्तार आदि का आयोजन भी किया जाता है।
उन्होंने कहा कि यहां पर (30 दिनों तक) सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का कष्ट करें जिससे रमजान के पूरे महीने सफाई का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें