बुधवार, 25 सितंबर 2013

श्रीराम कॉलोनी खजूरी में लगी विकास की झड़ी


संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। श्रीराम कॉलोनी खजूरी में जैसे विकास की झड़ी लग गई हो, इन दिनों यहां की जनता यहां के निगम पार्षद हाजी आस मोहम्मद से बहुत खुश हैं। खुश हो भी क्यों ना हो क्योंकि जब से हाजी आस मोहम्मद यहां के निगम पार्षद बने हैं तब से अब तक विकास की लाइन लगा रखी है। आज वार्ड नंबर 269 में गली नंबर 12, खजूरी खास और ए-ब्लॉक गली नंबर 13, 15 का और श्रीराम कॉलोनी में ढलाव घर का उदघाटन भी जेपी अग्रवाल और हाजी आस मोहम्मद के हाथों अंजाम दिया गया। इस मौके पर चौधरी बेग राज, अबरार भाई, लुकमान भाई, खलील कुरेशी, महफूज आलम, हसीब सिद्दीकी, लोधी बाबा, शतन पाल दायमा, और आसिम भाई, यामीन भाई मौजूद थे।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/