रविवार, 29 सितंबर 2013

विधायक चौ. मतीन ने किया बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद ने क्षेत्र स्थित चौहान बांगर की गली नं. 4 में सामाजिक संस्था दीन बंधु सहायता समिति (पंजी) के नि:शुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख ओपी भगत व अध्यक्षा कु. प्रिया के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि संस्था द्वारा समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए किये जा रहे इस प्रकार के कार्याें की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी ऐसे बहुत लोग हैं जोकि समाज सेवा में तन, मन, धन से अपना भरपूर योगदान देते हैं, उनमें इस संस्था के लोग भी शामिल हैं। ये सभी लोग विशेष बधाई के पात्र हैं।

अध्यक्षा कु. प्रिया के अनुसार, यह संस्था आर्थिक रुप से कमजो़र अल्पसंख्यक, दलित वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के जरुरतमंद छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से इन सभी वर्गेां के छात्र-छात्राओं को नाम मात्र के पंजीकरण शुल्क की एवज में कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/